Asia cup 2025 का पांचवा मुकावला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच शेख ज़ायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।
BAN vs SL
श्रीलंका ने टाॅस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैंसला लिया और बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए आंमत्रित किया।
BAN batting
बांग्लादेश की ओर से बल्लेबाज तंजीद हसन और परवेज हुसैन इमोन ने पारी की शुरुआत की। बांग्लादेश की शुरुआत में ही विकेट गिरना शुरू हो गए। तंजीद हसन 6 गेदों में 0 रन बनाकर नुवान तुषारा के द्वारा आऊट हो गए। बल्लेबाज परवेज हुसैन इमोन 4 गेदों में 0 रन पर आऊट हो गए। दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर दुष्मथा चमीरा ने परवेज हुसैन का विकेट ले लिया। तीसरे नवंर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान लिटन दास ने 26 गेदों में 107.69 के स्ट्राॅइक रेट के साथ 28 रन बनाए। लेकिन वह वानिंदु हसरंगा की गेंद पर आऊट हो गए। चौथे नंवर के बल्लेबाज तौहीद ह्दोय ने 9 गेदों में 88.89 के स्ट्राॅइक रेट के साथ 8 रन बनाए। लेकिन वह बदकिस्मत से कामिल मिसारा के द्वारा रन आऊट हो गए।
पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने उत्तरे मेहदी हसन ने 7 गेंदों में 128.57 के स्ट्राॅइक रेट के साथ 9 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 चौका भी लगाया। मेहदी हसन वानिंदु हसरंगा की गेंद पर lbw आऊट हो गए। फिर बल्लेबाजी करने आए जेकर अली और शमीम हुसैन के बीच 61 गेंदों में 86 रनों की पार्टनरशिप हुई। जिसमें शमीम हुसैन ने 34 गेदों में 123.53 के स्ट्राॅइक रेट के साथ 42 रन बनाए। जेकर अली ने 34 गेंदों में 120.59 के स्ट्राॅइक रेट के साथ 41 रन बनाए। बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 2 चौके भी लगाए।
SL bowling
श्रीलंका के गेंदबाज नुवान तुषारा ने 4 ओवर में 4.25 की इकॅानमी के साथ 1 विकेट लिया। इस दौरान उन्होंने 17 रन खर्च किए। वानिंदु हसरंगा ने 4 ओवर डालकर 6.25 की इकॅानमी के साथ 2 विकेट लिए। गेंदवाजी के दौरान उन्होंने 25 रन खर्च किए। दुष्मथा चमीरा ने 4 ओवर में 4.25 की इकॅानमी के साथ 1 विकेट लिया। इस दौरान उन्होंने 17 रन खर्च किए। मथीसा पथिराणा ने 4 ओवर में 10.5 की इकॅानमी के साथ 42 रन खर्च किए। लेकिन वह विकेट निकालने में असमर्थ रहे।
SL batting
श्रीलंका के बल्लेबाज पथुम निशंका और कुशल मेडिस ने पारी की शुरुआत की। कुशल मेडिस 6 गेदों में 50.0 के स्ट्राॅइक रेट के साथ 3 रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर आऊट हो गए। कामिल मिसारा और पथुम निशंका टीम को मजबूत स्थिति में ले आए। पावरप्ले में श्रीलंका टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 55 रन बनाए। ग्यारहवें ओवर की तीसरी गेंद पर पथुम निशंका, मेहदी हसन की गेंद पर कैच आऊट हो गए। पथुम निशंका ने 34 गेंद में 147.06 के स्ट्राॅइक रेट के साथ 50 रन बनाए। बल्लेबाज कामिल मिसारा ने 32 गेदों में 143.75 के स्ट्राॅइक रेट के साथ 46 रन बनाकर नाॅट आऊट पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। चौथे नंवर पर बल्लेबाजी करने आए कुशल परेरा 9 गेंदों में 9 रन बनाकर मेहदी हसन की गेंद पर आऊट हो गए। बल्लेबाजी करने उतरे दसुन शनाका 3 गेंद में 1 ही रन बना सके। कप्तान चरिथ असलंका ने 4 गेदों में 250.0 के स्ट्राॅइक रेट के साथ 10 रन बनाए।
BAN bowling
बांग्लादेश के गेंदबाज मेहदी हसन ने 4 ओवर में 7.25 की इकॅानमी के साथ 2 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 29 रन खर्च किए। तंजीम हसन साकिब ने 3 ओवर में 7.67 की इकॅानमी के साथ 1 विकेट लिया। गेंदवाजी के दौरान उन्होंने 23 रन खर्च किए। गेंदवाज मुस्तफिजुर रहमान ने 3 ओवर में 11.67 की इकॅानमी के साथ 1 विकेट लिया। इस दौरान उन्होंने 35 रन खर्च किए।