Site icon Neutralsports

विराट कोहली vs सचिन तेंदुलकर , कौन है बेहतर खिलाड़ी?

क्रिकेट खेल की बात की जाए तो उसमें सबसे पहला नाम सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का निकल कर आता है। दोनों अपने समय के‌ महान खिलाड़ी रह चुके हैं। Virat kohli vs Sachin tendulkar दोनों में कौन है बेहतर?

virat kohli vs Sachin tendulkar

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। अगर बात की जाए दोनों की तुलना की तो, ये कहना काफी मुश्किल है कि दोनों में से कौन बेहतर है।

इंटरनेशनल डेव्यू

सचिन तेंदुलकर: सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल टेस्ट डेव्यू 15 नवंबर 1989 को कराची में पाकिस्तान के खिलाफ किया था। उन्होंने अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मैच 18 दिसंबर 1989 को गुजरांवाला में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। सचिन तेंदुलकर ने टी-20 इंटरनेशनल डेव्यू 1 दिसंबर 2006 को जोहान्सबर्ग में साऊथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

vs

विराट कोहली: विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल डेव्यू 18 अगस्त 2008 को दांबुला में श्रीलंका के खिलाफ किया था। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच 20 जून 2011 को किंग्सटन में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था। विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल डेव्यू 12 जून 2010 को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था।

इंटरनेशनल मैच और रन

सचिन तेंदुलकर: सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 53.78 की ओसत के साथ 15921 रन बनाए हैं। 463 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलकर सचिन तेंदुलकर ने 44.83 की ओसत के साथ 18426 रन बनाए हैं। टी-20 इंटरनेशनल में 1 मैच खेलकर उन्होंने 10 रन बनाए हैं।

vs

विराट कोहली: विराट कोहली ने 123 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 46.85 की ओसत के साथ 9230 रन बनाए हैं। वनडे इंटरनेशनल में 302 मैच खेलकर विराट कोहली ने 93.34 की स्ट्राॅइक रेट के साथ 14181 रन बनाए हैं। 125 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलकर विराट ने 4188 रन बनाए हैं।

इंटरनेशनल शतक और अर्धशतक

सचिन तेंदुलकर: सचिन तेंदुलकर ने 123 टेस्ट मैच में 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 463 मैच खेलकर 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए हैं।

vs

विराट कोहली: विराट कोहली ने 123 टेस्ट मैच खेलकर 30 शतक और 31 अर्ध शतक लगाए हैं। वनडे इंटरनेशनल में 302 मैच में 51 शतक और 74 अर्ध शतक लगाए हैं। टी-20 इंटरनेशनल में 125 मैच खेलकर 1 शतक और 38 अर्ध शतक लगाए हैं।

चौके और छक्के

सचिन तेंदुलकर: सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट फार्मेट में 2058 चौके और 69 छक्के लगाए हैं। वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 2016 चौके और 195 छक्के लगाए हैं। टी-20 में उन्होंने 1‌मैच खेलकर केवल 2 चौके लगाए हैं। कुल मिलाकर सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 4076 चौके और 264 छक्के लगाए हैं।

vs

विराट कोहली: विराट कोहली ने टेस्ट करियर में कुल 1027 चौके और 30 छक्के लगाए हैं। वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 1325 चौके और 152 छक्के लगाए हैं। 125 टी-20 मैच में विराट कोहली ने 369 चौके और 124 छक्के लगाए हैं। विराट कोहली ने कुल मिलाकर अपने इंटरनेशनल करियर में 2721 चौके और 214 छक्के लगाए हैं।

बाॅलिंग करियर

सचिन तेंदुलकर: सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच खेलकर 3.52 की इकॅानमी के साथ 46 विकेट लिए हैं। वनडे में 463 मैच खेलकर 5.10 की इकॅानमी के साथ 154 विकेट लिए हैं। टी-20 में 1 मैच खेलकर 4.80 की इकॅानमी के साथ 1 विकेट लिया है। करियर के दौरान उन्होंने वनडे में 4 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल लिया है।

vs

विराट कोहली: विराट कोहली ने 302 वनडे मैच में 6.16 की इकॅानमी के साथ 5 विकेट लिए हैं। टी-20 में विराट कोहली ने कुल 125 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 8.05 की इकॅानमी के साथ 4‌ विकेट‌ लिए हैं।

आईपीएल करियर

सचिन तेंदुलकर: सचिन तेंदुलकर ने 78 IPL मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 119.81 के स्ट्राॅइक रेट के साथ 2334 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 13 अर्ध शतक लगाए हैं। आईपीएल करियर के दौरान उन्होंने 295 चौके और 29 छक्के लगाए हैं।

vs

विराट कोहली: विराट कोहली ने आईपीएल में अब तक कुल 267 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 132.85 की स्ट्राॅइक रेट के साथ 8661 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 63 अर्ध शतक लगाए हैं। करियर के दौरान उन्होंने 771 चौके और 291 छक्के लगाए हैं।

इंटरनेशनल रिकॉर्ड्स

सचिन तेंदुलकर: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा टेस्ट और वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड है। सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट और 463 वनडे मैच खेले हैं। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने अपने करियर में कुल 100‌ शतक लगाए हैं। सचिन ने टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 15921 रन और वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 18426 रन बनाए हैं। उनके इन रिकाॅर्ड को‌अब तक कोई भी बल्लेबाज तोड़ नहीं पाया है।

vs

विराट कोहली: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान 7 दोहरे शतक लगाए हैं, जो कि भारतीय कप्तान द्वारा बनाया गया रिकॉर्ड है। विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं। 302 वनडे मैच खेलकर विराट ने 51 शतक लगाए हैं।

Exit mobile version